नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारतीय कार बाजार में अगर किसी SUV ने रेनो (Renault) को पहचान दिलाई, तो वह डस्टर (Duster) थी। एक समय ऐसा था, जब SUV सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले डस्टर (Duster) का नाम आता था। अब करीब एक दशक बाद रेनो डस्टर 2026 (Renault Duster 2026) में नए अवतार में भारत लौट रही है और इस बार मुकाबला और भी बड़ा है। रेनो (Renault) ने 4.2 से 4.4 मीटर SUV सेगमेंट में फिर से एंट्री करने का फैसला किया है, जहां पहले से ही 13 दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके बावजूद डस्टर (Duster) की ब्रांड रिकॉल वैल्यू आज भी जबरदस्त है। 26 जनवरी 2026 से कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति के शेयरों में कल दिख सकता है हलचल, जानें क्यों?बुकिंग आज से शुरू 2026 रेनो डस्टर (2026 Renault Du...