मोदीनगर, दिसम्बर 7 -- मोदीनगर की जनता कॉलोनी में शनिवार को गृह क्लेश के चलते बेटे ने धारदार हथियार से गला रेतकर मां की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर जानकारी दी। वहीं, मृतका की पुत्रियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जनता कॉलोनी में 70 वर्षीय मधु अपने पुत्र राहुल भारद्वाज, पुत्रवधू प्रणिता और पौत्र आठ वर्षीय अंशुल के साथ रहती थीं। उनकी पांच पुत्रियों की शादी हो चुकी है। मधु के पति वेदप्रकाश शर्मा आबकारी विभाग में एएसआई पद पर तैनात थे। उनकी सन 2002 में मौत हो गई थी। पेंशन से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। बताया जा रहा कि शुक्रवार को मधु और प्रणिता के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इस पर प्रणिता अपने बेटे के साथ मायके चली गई थी। पत्नी के मायके जा...