लखनऊ, जून 29 -- खदरा में 26 वर्षीय साबिर अली की हत्या के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता सईद को मदेयगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस अब मुख्य आरोपित मुन्ना घोसी और उसके एक अन्य साथी की तलाश में दबिश दे रही है। सईद समझौता कराने का झांसा देकर साबिर को मुन्ना से मिलवाने के लिए खदारा लाया था। घर में पहुंचते ही मुन्ना घोसी ने धारदार हथियार से साबिर की गर्दन रेती। सईद और उसके एक अन्य साथी ने ताबड़तोड़ हथौड़े से आठ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह के मुताबिक रविवार तड़के पुलिस ने सईद को गिरफ्तार किया। वह रायबरेली के सय्यद राजन किला बाजार मोहल्ले का रहने वाला है। सईद और मुन्ना घोसी दोनों दोस्त हैं। मुन्ना रायबरेली के नयापुरवा का रहने वाला है। उसके बेटे पप्पू की 2017 में चाकू से गोदकर ...