देहरादून, जनवरी 10 -- देहरादून में त्रिपुरा के 24 वर्षीय एमबीए छात्र एंजेल चकमा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत सिर में लगी गंभीर चोटों के कारण हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसके सिर पर वार किया गया था जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर हो गया था। यह घटना 9 दिसंबर को हुई थी जब छह युवकों ने उस पर हमला किया था और इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पुष्टि की है कि सिर और पीठ पर किए गए जानलेवा हमलों की वजह से ही छात्र की जान गई।गर्दन में 13 टांके 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गर्दन के दाहिनी ओर 12.5 सेमी लंबाई में लगे कुल 13 टांके, पीठ के निचले हिस्से के दाहिनी ओर कुल तीन टांके 3 सेमी लंबाई में लगा होने का जिक्र है। यही नहीं दाहिने कंधे पर 1 सेमी...