बहराइच, मई 20 -- बहराइच/मिहीपुरवा। महज डेढ़ साल के नर तेंदुए की मौत गर्दन में गहरी चोट लगने की वजह से हुई है। वाहन से टकराने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसका खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है। हालाकि वन विभाग तेंदुए की मौत की असल वजह ढूंढ़ने में जुटा हुआ है कि हादसा हुआ या फिर मौत की दूसरी भी कोई वजह है। सभी बिंदुओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव को अधिकारियों की मौजूदगी में जला दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...