मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- पीनना राजवाहा सड़क की जांच में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की गर्दन फंसी तो दोबारा से सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण के लिए तारकोल के ड्रम, ईंट आदि मौके सिंचाई विभाग के द्वारा मौके पर भेजी गई है। पिछले दिनों सिंचाई विभाग के द्वारा पीनना राजवाहे की सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण के पांच दिन बाद ही सड़क टूटनी शुरू हो गई। बजरी उखड गई। आईटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक के द्वारा इस मामले की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर से की गई। उन्होंने डीएम को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर सीडीओ ने सड़क की जांच की। जांच के दौरान काफी अनियमितता पायी गई। वहीं सड़क निर्माण में तारकोल की काफी कमी पायी गई। इतना ही नहीं तारकोल की सड़क में घास भी उपज आया। उधर सीडीओ के द्वारा की गई जांच...