कोलकाता, जुलाई 2 -- कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी के वकील ने दावा किया है कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर खरोंच के निशान के अलावा लव बाइट के निशान भी पाए गए थे, लेकिन अभियोजन पक्ष ने इसकी जानकारी नहीं दी। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे यह संकेत मिलता है है कि रेप के दौरान पीड़िता द्वारा प्रतिरोध की कोशिश की गई थी। इंडिया टुडे के अनुसार, मनोजीत के वकील राजू गांगुली ने कहा, "अभियोजन पक्ष ने आपको बताया है कि मुख्य आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए थे। क्या उन्होंने कभी आपको यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट के निशान भी मिले थे? अगर रेप हुआ है, तो आरोपी के शरीर पर कभी भी लव बाइट के निशान नहीं होंगे।" कोलकाता रेप केस में मनोजीत समेत तीन लोग...