बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि गर्दन पर चाकू रखकर उनके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। ननद के वहां पहुंचने पर गैंगरेप करने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने तहरीर देकर बताया है कि 28 अप्रैल की शाम करीब सवा सात बजे वह शौच के लिए नदी के किनारे गई थीं। आरोप है कि तभी आरोपी राजीव उर्फ करन वहां पहुंचा और पीछे से उनका मुंह पकड़ लिया, जिससे शोर न मचा पाऊं। इसके बाद चाकू गर्दन पर सटाकर जान से मारने की धमकी दी। जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। नदी के किनारे शौच के लिए आई ननद ने आवाज सुनी ...