वैशाली, जनवरी 30 -- बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है। युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई और फिर शव का जलाने का प्रयास किया गया है। हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने सड़क को भी जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने बहसी चौक पर डेड बॉडी को रख कर जाम लगा दिया। मृतक के परिजन आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में महेश सहनी नाम के एक युवक की हत्या हुई है। आरोप है कि युवक की पहले गला रेत कर हत्या की गई फिर झाड़ियों में उसके शव को रख कर वहां आग लगा दी गई। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने झाड़ियों में इसलिए आग लगाई थी ताकि डेड बॉडी की पहचान ना की जा सके। यह भी पढ़ें- बिहार के सिगरेट तस्कर का दुबई,...