बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के गांव रनियावली में एक मजदूर की भारी वस्तु से गर्दन और सीने पर प्रहार कर हत्या कर दी। उसका शव बाजरा के खेत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरनिया थाना क्षेत्र के रनियावली गांव निवासी श्याम वीर सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजे ध्यानपाल उर्फ गुड्डू (40 वर्ष) दशहरा गांव में स्थित एक कंपनी में मजदूरी करते थे। गुड्डू की पत्नी नोएडा में स्थित कपड़े की फैक्टरी में सिलाई का काम करती है। गुड्डू का 12 साल का बेटा आयुष तीन दिन पहले अपनी मां के पास नोएडा में रहने चला गया था। इस दौरान गुड्डू अकेला ही था। गुरुवार रात करीब नौ बजे गुड्डू को गांव में देखा गया। जिसके बाद वह कहीं दिखाई नहीं दिया और घर भी वापस नहीं आया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गुड्डू का शव राज...