पटना, सितम्बर 5 -- गर्दनीबाग में राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए संवेदक का चयन हो गया है। भवन निर्माण विभाग इसे बना रहा है, जिसे पूरा करने का लक्ष्य 2027 तक रखा गया है। कॉम्प्लेक्स में दो मैदान बनेंगे। एक क्रिकेट का और दूसरा एस्ट्रो टर्फ हॉकी का। क्रिकेट और हॉकी के खिलाड़ियों को इस मैदान के तैयार होने से राजधानी में खेल का नया मैदान मिलेगा। कॉम्प्लेक्स 28.66 करोड़ की लागत से करीब 10 एकड़ क्षेत्र में होगा। इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी होंगे कॉम्प्लेक्स में 10 मुख्य क्रिकेट पिचों के साथ अभ्यास के लिए पांच अतिरिक्त नेट पिचों का निर्माण होगा। जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतिस्पर्धा दोनों के लिए सर्वोत्...