पटना, जून 16 -- आम आदमी पार्टी के बिहार के सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि जनता की ताकत से बिहार में परिवर्तन का परचम लहराएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लोगों को वे सभी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जिनके वे हकदार हैं। अभिनव राय ने सोमवार को सर्किट हाउस परिसर में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि बिहार के लोगों ने अगली बार आम आदमी पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि मंगलवार को गर्दनीबाग में पार्टी के राज्यसभा से सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों के सामने घर और रोटी के संकट को लेकर एनडीए सरकार की नीतियों की खिलाफत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...