पटना, दिसम्बर 13 -- गर्दनीबाग पुलिस ने चितकोहरा में झाड़ियों में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झाड़ियों में शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान झाड़ियों में कचड़े के बीच से कुल 460 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस के पहुंचते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब वहां कैसे लाई गई और इसके पीछे कौन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...