पटना, अगस्त 17 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गर्दनीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी में 24 घंटे के अखंड नाम-जप संकीर्तन रविवार सुबह 9 बजे विराम हो गया। इस दौरान हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा- कृष्णा हरे हरे, हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे... के निरंतर जाप से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। मंदिर में मौजूद पंचमुखी हनुमान, भगवान शंकर, दुर्गा दरबार, चित्रगुप्त भगवान, मां दक्षिण काली की भी विस्तृत रूप से पूजा की गई। 24 घंटा चलने वाले इस कीर्तन के मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष एवं ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ.रणवीर नंदन ने पत्नी के साथ संकल्प पूजन कर की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण युगपुरुष थे। उनके जीवन से संसार को अद्वितीय राजनीतिज्ञ, महान कर्मयोगी और...