पटना, नवम्बर 15 -- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुए अपहरण कांड में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपित मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कंकड़बाग गेट नंबर-14 निवासी मंटू घटना के बाद से लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। तकनीकी इनपुट और लगातार छापेमारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसके साथ कुल गिरफ्तार आरोपितों की संख्या सात हो गई। अपह्रत सन्नी कुमार नासरीगंज थाना दीघा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान आनंद बिहार कोलनी रोड न० 02 मकान न० बी/11 गर्दनीबाग में किराये पर रह रहा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 अक्टूबर की है। रूबी देवी ने पति सन्नी कुमार के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। अपहरणकर्ताओं ने कई बार फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी थी। पीड़ित की पत्नी की सूचना पर पुलिस ने पैसे लेने पहुंचे दो अपहरणकर्ताओ...