अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवां में निर्मम तरीके से की गई करन की हत्या के बाद हर किसी का दहल गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी सिहर उठे। करन के गर्दन, सीने व छाती समेत कई जगह कुल 15 वार किए गए थे। चेहरा पूरी तरह गोद दिया था। इसके अलावा सांस की नली काट दी। पसली व फेफड़ा तक फाड़ दिया। पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया था। सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसके अनुसार गर्दन व उसके आसपास पांच वार किए गए थे। गर्दन को इस तरीके से काटा गया था कि उसकी सांस नली कट गई। डॉक्टरों के अनुसार युवक की गर्दन पेशेवर तरीके से काटी गई थी। इसके बाद ठोड़ी पर चार-पांच करके चेहरा गोद डाला। फिर कमर पर त...