रामनगर, मई 30 -- रामनगर। गर्जिया चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह नेगी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर एक जिप्सी चालक को पीटने का आरोप था। शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीते दिनों एक जिप्सी चालक गर्जिया चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली आया था। बताया कि विडियो में भी चौकी इंचार्ज को जिप्सी चालक के साथ हाथापाई करते हुए पाया गया है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ हल्द्वानी को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...