मेरठ, अक्टूबर 10 -- बरेली में नैनीताल रोड पर बिलवा के पास गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने छैमार गैंग के एक लाख के इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान को ढेर कर दिया। कुख्यात डकैत लंबे समय से मेरठ, बरेली समेत कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। मुठभेड़ में एसओजी के हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी भी हाथ में गोली लगने से घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान शैतान का साथी फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। शैतान पर मेरठ जिले के जानी क्षेत्र के रसूलपुर धौलड़ी गांव निवासी गर्ग दंपति की हत्या का भी आरोप है। इफ्तेखार पुत्र सादिक उर्फ साबिक कासगंज में बरी चौक, कोदरगंज रोड का निवासी था। वर्तमान में वह गाजियाबाद में थाना टीला मोड़ के जगत बट्टा, ग्राम भूपखेड़ी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार उसके धूम, लड्डे, सोल्जर, लोधा, शैतान, शाकिर, रो...