बेगुसराय, सितम्बर 24 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया एक पंचायत के वार्ड 11 स्थित सिमरिया चानन गांव में गरेरी समुदाय के छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र बरौनी अंचल से बनने लगा है। इससे छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। बुधवार को 15 छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय ने सिमरिया चानन पहुंच वितरित किया। पिछले कई वर्षों से सिमरिया चानन गांव के गरेरी समुदाय के 50 परिवार के लगभग 500 से अधिक लोगों का जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए बरौनी अंचल के द्वारा उनकी जमीन के खतियान की मांग की जा रही थी, लेकिन गांव में अधिकतर लोगों के पास जमीन का खतियान नहीं रहने की वजह से उनका जाति प्रमाण-पत्र पिछले कई वर्षों से नहीं बन पा रहा था। इस वजह से यहां के दर्जनों छात्र-छात्राएं बि...