बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। ऐतिहासिक मंदार मधुसूदन क्षेत्र में भगवान मधुसूदन की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ बुधवार को निकाली गयी। मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान प्रत्येक साल भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं। धार्मिक आयोजन में शामिल होने आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में आस्थावान श्रद्धालु मंदार पहुंचे थे। भगवान मधुसूदन मंदिर प्रांगण से दिन के 2 बजकर 10 मिनट पर भगवान की शोभा यात्रा निकाली गयी। फूलों की वर्षा के साथ भगवान का रथ मंदिर से निकलकर पापहरणी पथ होते हुए मंदार पहुंची जहां पर पर्वत के पूर्व में चैतन्य महाप्रभु के प्रतीक चिन्ह के पास बने फगदोल में उन्हे बैठाया गया। जहां पर भगवान ने भक्तों को दर्शन दिया। मंदार पर्वत के पूर्वी भाग में अवंतिका नाथ स्थान में काफी संख्या में बौसी सबलपुर पंजवारा देवी एवं बारा...