चमोली, मई 2 -- श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे हैं। सनातनी परंपरानुसार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले शुक्रवार को प्रातः दस बजे भगवान बदरीनाथ का वाहन गरुड़, आदि शंकराचार्य की पवित्र गद्दी और भगवान का तेल कलश गाडू घड़ा बदरीनाथ के प्रधान पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी की अगुवाई में जोशीमठ नृसिंह बदरी मंदिर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। रात्रि पांडुकेश्वर गांव में निवास करने के बाद शनिवार प्रातः यह देव डोली दल बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। शनिवार प्रातः साढ़े नौ बजे से नृसिंह बदरी मंदिर में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले होने वाली वैदिक पूजाएं और देव दर्शन के कार्यक्रम शुरू हुए। बीकेटीसी की अगुवाई में जोशीमठ के हक हकूकधारियों की देव पुजाई समिति के प्रतिनिधियों ने रावल और धर्माधिकारी राधा...