शाहजहांपुर, जनवरी 11 -- कस्बा बंडा के मोहल्ला गुरु नानक कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मोहल्ला निवासी अभय प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव फर्रुखाबाद गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए मकान का ताला तोड़ दिया। गृह स्वामी के अनुसार चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी और अन्य सामान को खंगालते हुए करीब 70 हजार रुपये की नगदी और लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। देर रात संदिग्ध आहट होने पर पड़ोसियों को शक हुआ, जिस पर उन्होंने घर के आसपास देखा तो मकान का ताला टूटा मिला। इसकी सूचना तुरंत मकान मालिक और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।...