बागेश्वर, अक्टूबर 9 -- गरुड़/ कपकोट, हिटी। गरुड़ और कपकोट में रामलीला मंचन जारी है। गरुड़ व भराड़ी में बुधवार रात हुए मंचन में ताड़का का वध हुआ। इसके अलावा दर्शकों ने सुबाहु, मारीच वध, जनक-दशरथ संवाद, गौरी पूजन जैसे दृश्यों का लुत्फ लिया। गरुड़ में पूर्व विधायक ललित फर्सवान ने रामलीला मंचन के सभी पात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कत्यूर रामलीला कमेटी ने पिछले 86 सालों का शानदार सफर तय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...