बागेश्वर, जून 16 -- गरुड़। निर्वाचन आयोग द्वारा हरेला पर्व से पहले विकास खंड के प्रत्येक बूथ में पौधरोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सोमवार को तहसीलदार निशा रानी ने गरुड़ ब्लॉक के जीजोली बूथ पर पौधरोपण अभियान का आरंभ किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभियान में ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया गया। तहसीलदार ने बताया कि यह अभियान हरेला पर्व तक गरुड़ ब्लॉक के सभी 91 बूथों पर रोजाना चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...