बागेश्वर, मार्च 12 -- होली पर्व पर हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए बैजनाथ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैजनाथ थाने में व्यापारियों, वाहन चालकों और मालिकों तथा वरिष्ठ नागरिकों की बैठक लेते हुए बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा कि होली पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शराबियों की एल्कोमीटर से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजार और अन्य क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। दुकानों में शराब पीने और पिलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीम समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करेगी और एल्कोमीटर लेकर जांच की जाएगी। एसओ नगरकोटी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें ड्यूटी सौंप दी है। उन्हें मुस्तैदी से...