बागेश्वर, सितम्बर 28 -- गरुड़। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्थ्वाधान में रामलीला मंचन जारी है। शनिवार की रात मंच पर सूर्पणाख नासिका छेदन का मंचन सबसे रोचक रहा। इसके अलावा खर-दूषण वध, रावण सूर्पणखा संवाद, रावण मारीच संवाद, सीता हरण तक का दृश्य मंचन किया गया। देर रात तक दर्शक रामलीला देखने के लिए जमे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...