बागेश्वर, मई 9 -- सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में समान नागरिक संहिता ( यूसीसी) पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्ति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (जिला न्यायालय हरिद्वार) रोशन लाल भट्ट थे। उन्होंने न केवल कानून को समझने का एक भिन्न दृष्टिकोण प्रदान किया, वरन समान नागरिक संहिता भारत के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस विषय पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने की। डॉ. राय ने बताया कि समान नागरिक संहिता समाज सुधार एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक अभिनंदनीय कदम है और उत्तराखंड के पश्चात संपूर्ण राष्ट्र में लागू होना है। यूसीसी की भूमिका एवं आख्या प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला का संचालन यूसीसी संयोजक डॉ. प्रियंका यादव ...