बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज में आयोजित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु तुलेरा प्रथम, रजत पंत द्वितीय, जाह्नवी कांडपाल तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दिव्या पिमोली ने प्रथम, शिवानी रावत ने द्वितीय व निकिता गढ़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गढ़सेर की सीएचओ कुसुम कुमारी ने तंबाकू को छोढ़कर अच्छी जिंदगी चुनने को कहा। भगरतोला की सीएचओ ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। विजेताओं को पुरस्कार दे...