बागेश्वर, नवम्बर 22 -- गरुड़। गरुड़ में प्रशासन की टीम ने की अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। तहसीलदार निशा रानी के नेतृत्व में 100 व्यापारियों को एक दिन पहले नोटिस दिया था। कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के सामने लगे रैक और सीढ़ियों को पहले ही ध्वस्त कर दिया था। गरुड़ बाजार में 600 मीटर तक अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि गरुड़ मार्केट के लगभग 600 मीटर के क्षेत्र में आज अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया . स्थानीय व्यापारियों ने हाई कोर्ट ने निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...