बागेश्वर, अप्रैल 16 -- गरुड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। मंगलवार की रात एक फिर गुलदार ने तीन बाइक सवारों पर हमला कर दिया। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। एक दिन पहले भी दो बाइक सवारों पर गुलदार ने हमला किया था। लगातार हो रहे हमलों से लेाग दहशत में हैं। रात में एक गुलदार फिर से सड़क पर घूमता देखा गया। मंगलवार की रात डंगोली से बैजनाथ की ओर आ रहे तीन युवकों पर आरएफसी गोदाम के पास गुलदार ने हमला कर दिया। 36वर्षीय भवानी पांडे पुत्र शंकरदत्त, 35वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे पुत्र केशव पांडे, 32 वर्षीय नरेंद्र आर्य पुत्र प्रताप राम पर हमला कर दिया। भवानी पांडे ने बताया कि गुलदार ने अचानक हमला कर दिया अगर हम तीन लोग एक साथ नहीं होते तो बड़ी घटना हो जाती। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब...