बागेश्वर, अप्रैल 29 -- बाहरी एवं संदिग्ध लोगों को चिह्नित किए जाने के लिए तहसील स्तर पर टीम का गठन किया गया है। नायब तहसीलदार को इस टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी माह 21 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीसी के माध्यम से राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के समन्वय से बाहरी एवं संदिग्ध लोगों को चिह्नित किए जाने के लिए तत्काल टीम का गठन किए जाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। तीन सदस्यीय टीम में नायब तहसीलदार को अध्यक्ष, बैजनाथ व कौसानी के थानाध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है। उप जिलाधिकारी ने टीम को निर्देश देते हुए कहा है कि वे तत्काल संदिग्धों को चिह्नित करें और कृत कार्रवाई से शीघ्र अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...