बागेश्वर, मई 3 -- बैजनाथ पुल के पास गोमती नदी में हो रहे गूल निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने अपत्ति दर्ज की है। उन्होंने मामले की जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बैजनाथ गोमती नदी से बयालीसेरा के लिए लंबे समय से सिंचाई हेतु गूल प्रस्तावित थी। इन दिनों गूल निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन, निर्माण कार्य में नदी की मिट्टी को छानकर सीमेंट में मिलाया जा रहा है। एकदम नदी किनारे बन रही गूल को बरसात में गोमती की तीव्र लहरों से नुक़सान होगा। ग्रामीण बसंत सिंह ने कहा कि सरकारी धन को खपाने का काम नहीं होना चाहिए. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से खिलवाड़ ठीक नहीं गूल निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की बजरी का उपयोग हो। यूकेडी के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र ने कहा कि बैजनाथ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यहां गुणवत्ता के ...