बागेश्वर, फरवरी 24 -- तैलीहाट गांव के ग्रामीणों में किन्नरों की बेतहाशा वसूली के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अभी तक इस पर लगाम नहीं लग सकी है। उन्होंने खुशी के मौके पर आने वाले किन्नरों को दी जाने वाली राशि तय करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गरुड़ क्षेत्र में किन्नरों के अपने एजेंट भी हैं, जो उनको ग्रामीण क्षेत्र में शादी, जनेऊ, नामकरण कार्यक्रम होने की खबर देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपनी खुशी से कोई परिवार किन्नरों को जितना नजराना दें, उसे किन्नरों को स्वीकार करना चाहिए। लेकिन किन्नर दस से बीस हजार तक की डिमांड करते हैं। गरीब परिवार के लिए इतनी रकम देना संभव नहीं हो पाता है। नहीं देने पर ये लोग बत्तमीजी पर उतर आते हैं। ग्राम...