गाजीपुर, मार्च 5 -- जखनिया। क्षेत्र के बुढानपुर गांव में माता कौशल्या सिंह के याद में आयोजित गरुड़ पुराण कथा के पांचवें दिन व्यास दिवाकर पांडे ने बताया कि जीव धरा पर आकर जाने अनजाने में अनेक त्रुटिया कर बैठता है। जिसका प्रायक्षित उसे निश्चित भुगतना पड़ता है। लेकिन उससे मुक्ति पाने के लिए गरुड़ पुराण के श्रवण से मुक्ति पाना पूर्ण संभव होता है। यह भी बताया कि जीव मुक्ति के लिए नारायण की उपासना के निहित चिंतन करे, उन्होंने बताया कि ज्ञान ही माया है जो बांटने से बढ़ती है। संपूर्ण भाव से भक्ति करने पर जन कल्याण मानव को प्रगति पर ले जाता है। कार्य ऐसा करना चाहिए जो आशीर्वाद प्रदान करें, सर्वे भवंतु सुखिनः भवन्तु हो। पूर्वजों का आशीर्वाद परिवार को पुल्कित प्रज्वलित करता है तथा मुक्ति दिलाता है। फल स्वरुप परिवार पुलकित पवित्र रहता है और विकास करत...