नैनीताल, मार्च 17 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने गरुड़ नदी में बन रही बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण पर नगर पंचायत गरुड़ और कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। मामले के अनुसार गरुड़ निवासी दिनेश चंद्र सिंह की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में 22 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस पार्किंग के निर्माण को नियम विरुद्ध और शासन की ओर से निर्धारित शर्तों के अनुसार न होने का आरोप लगाया है। मांग की गई है कि पार्किंग निर्माण शासन की ओर से 7 जून 2024 को जारी आदेश के अनुसार किया जाए। इसमें नगर पंचायत गरुड़ और कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल पर नियमों के उल्लंघन का आरो...