मथुरा, अक्टूबर 6 -- छटीकरा। ब्रज के प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री गरुड़ गोविंद मंदिर में शरद पूर्णिमा पर महारास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीला का रसास्वादन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों के भीड़ जुटेगी। मंदिर के आचार्य कृष्ण ने बताया कि यह महारास कार्यक्रम वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध रासाचार्य शिवराम पचौरी की रासमंडली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह आयोजन मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुरूप किया जा रहा है। मंदिर सेवाधिकारी आचार्य सुबोध ने बताया कि महारास महोत्सव शरद पूर्णिमा की तिथि पर रात्रि आठ बजे से शुरू होगा। इससे ठीक पहले भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आराध्य श्रीकृष्ण की इस दिव्य लीला का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित...