बागेश्वर, मार्च 19 -- स्टार ग्लोबल सोसाइटी के तत्वावधान में ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत वन विभाग के तहत तीन दिवसीय मौन पालन और मछली पालन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वज़्यूला और भिलकोट में आसपास के 55 किसान प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं। मास्टर ट्रेनर मोहन डंगवाल ने मौन पालन और मछली पालन के तकनीकी गुर सिखाए। रिवर्स पलायन में मछली पालन और मौन पालन से किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। मार्केट में शुद्ध शहद और अच्छी प्रजाति की मछलियों की मांग है, कम संसाधन और अच्छे तकनीकी ज्ञान से किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। मौन पालन के कुछ टूल्स भी होते हैं, दस्ताने, मुंह रक्षक जाली, हाइप टूल्स, स्मूकर आदि का उपयोग किया जाता है। मधुमक्खी के बॉक्स में मोम शीट लगानी चाहिए, इससे मधुमक्खी को भोजन बनाने में आसानी होती है। मधुमक्खी नहीं होगी तो कृषि का उत्...