बागेश्वर, मई 2 -- सीमैप अनुसंधान केंद्र पुरड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रवल पीएस वर्मा ने किया। सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। मनीष आर्य ने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। यह न केवल हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। 15 दिनों तक केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में परिसर की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय समुदाय ...