बागेश्वर, मई 3 -- राजकीय इंटर कॉलेज कौलाग में आपुण विद्यालय आपुण प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया। इस मौके पर छह बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए गए। तहसीलदार निशा रानी ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। राइंका कौलाग में प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए तहसीलदार निशा रानी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से बच्चों को काफी लाभ होता है। स्कूल में ही सब प्रमाण पत्र बन जाते हैं। कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर आधे दर्जन बच्चों के आय, स्थायी, जाति, पर्वतीय आदि प्रमाण पत्र बनाए गए। उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 19 विद्यालयों में अलग-अलग तिथियों में प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। गुरुवार को कौलाग से इसकी शुरुआत हो गई है। 24 मई को खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज में शिविर लगाकर समापन किया जाएगा। इस द...