अल्मोड़ा, अप्रैल 12 -- चनौदा में आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से शनिवार को रामलीला मैदान गुरुड़ा में हनुमान की मूर्ति की विधिवत स्थापना की। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। हनुमान जयंती पर मूर्ति स्थापना से पहले गुरुड़ा, शैल, बूंगा और चनौदा की सैकड़ों महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई। चनौदा बाजार, वृषभेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में निकली। आचार्य पुष्कर तिवारी और ललित तिवारी ने मंत्रोच्चार और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। यजमान बालम भाकुनी के सहयोग से नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। यहां कमेटी अध्यक्ष महेंद्र बोरा, संरक्षक महिपाल भाकुनी, व्यवस्थापक हरीश भाकुनी, पूर्व जिपंस बालम भाकुनी, सरप...