अल्मोड़ा, सितम्बर 23 -- जिले के अधिकांश कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गरुड़ाबांज डिग्री कॉलेज में इस बार निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय है। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए पूजा जोशी, सचिव के लिए हिमांशु आर्या, उपाध्यक्ष छात्रा में मनीषा आर्या, विवि प्रतिनिधि में निशा साह कोषाध्यक्ष मे बबीता और संयुक्त सचिव में अजय कुमार ने ही नामांकन पत्र खरीदे। वहीं रानीखेत में आठ पदों के लिए कुल 11 नामांकन हुए हैं। इनमें अध्यक्ष में हर्षित रावत और गीतिका बिष्ट, उपाध्यक्ष में पारस खत्री, सचिव में गौरव तिवारी, उदित किरौला, छात्रा उपाध्यक्ष में गीतांजलि जोशी व संध्या रावत, संयुक्त सचिव पद में प्रियांशु चंद्र, सांस्कृतिक सचिव में कमल कुमार, कोषाध्यक्ष में प्रेम सिंह रावत और विवि प्रतिनिधि में हीना आर्या ने नामांकन पत्र जमा किया। आज न...