सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फाजिलपुर में अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस पर गरीब सेवा समिति की ओर से बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने सरकार की विभिन्न छात्र हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने हेतु प्रज्ञा राय, पलक मिश्रा और राधिका वर्मा को प्रतीकात्मक रूप से संस्था अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया। छात्राओं ने डॉक्टर और पुलिस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया। यहां समिति अध्यक्ष ने लगभग 100 बच्चों को कलम भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने पढ़ाई जारी रखकर समाज में बेहतर योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम में समिति के सचिव जुनेद हाशमी, मीडिया प्रभारी...