रांची, जून 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की ओर से रविवार को कांके कोकदोरो में आमसभा हुई। अध्यक्ष मजीद अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस सभा में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे-बच्चियों के लिए कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया गया। तय किया गया कि कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को मैट्रिक, इंटर और प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा आमसभा में करीब एक दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का एक बायलॉज बनाकर उसे रजिस्ट्रेशन कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसकी जिम्मेवारी चौरासी के सचिव नूर आलम को दिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने राज्य सरकार से राज्य के सभी प्रखंडों में इंटर कॉलेज खोलने की मांग की गई। बैठक में सचिव नूर आलम, उपाध्यक्ष मो रिजवान, कोषाध्यक्ष मो अरशद जिया, उप सचिव हारिश अंस...