मुंगेर, अक्टूबर 13 -- रविवार को आयोजित हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपने विचार रखे और बताया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह का विधायक चाहते हैं। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की नजर ऐसे विधायक पर है, जो पढ़ा-लिखा हो और क्षेत्र के हर प्रखंड में उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार देकर पलायन रोक सके। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कृषि के विकास पर ध्यान दे सके। जनता चाहती है कि जात-पात से ऊपर उठकर विधायक तारापुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास करे। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने जोर देकर कहा कि आगामी चुनाव में ऐसा प्रतिनिधि चुना जाए, जो युवाओं को रोजगार दे, गरीब वंचितों के हित में काम करे और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करे। ऐसा विधायक चाहते हैं जो पढ़ा-लिखा हो, हर प्रखंड में उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगा...