जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर। सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को सिटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने की। बैठक में अंतर्विभागीय को-ऑर्डिनेशन कर शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने पर चर्चा की गई। इसमें पीएसआई इंडिया से डॉ. खुशबू द्वारा वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं आगे भी अपेक्षा सभी प्रतिभागियों से रखी गई, जिससे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए। बैठक में सभी विभागों जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, क्षेत्रीय कंसल्टेंट, यूनिसेफ, कार्यक्रम प्रबंधक पीएसआई इंडिया एवं टीएसएफ के प्रतिनिधि तथा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सहित डीपीएमयू एवं एनयूएचएम से सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।...