मधुबनी, जनवरी 19 -- मधुबनी। जयनगर रेलखंड पर गरीब रथ करीब 17 घंटा तो स्वतंत्रता सेनानी करीब 11 घंटा विलंब से मधुबनी पहुंची। रविवार की दोनों ट्रेनें सोमवार को सुबह में मधुबनी स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। कई पैसेंजर ट्रेनें भी विलंब से पहुंची। नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 17 घंटा विलंब से रविवार की जगह सोमवार सुबह मधुबनी पहुंची। वहीं आनंद विहार से जयनगर जानेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस करीब 11 घंटा विलंब से रविवार शाम की जगह सोमवार सुबह मधुबनी स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल यात्री अमरेंद्र कुमार, प्रशांत मिश्रा, पप्पू मंडल ने बताया कि जहां तहां रुकते हुए ट्रेन पहुंची है। जबकि दिल्ली से ट्रेन समय से खुली थी। वैसे अप में ट्रेनो...