समस्तीपुर, जुलाई 31 -- समस्तीपुर। सहरसा आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल का तीसरा रैक भी अब एलएचबी कोच से सुसज्जित हो गया है। एलएचबी कोच होने के बाद इस ट्रेन के हर रैक में करीब 230 बर्थ बढ़ गए हैं। इससे पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे। बीस वर्ष पुराने हरे डब्बे वाले गरीब रथ में सफर करने की मजबूरी से यात्रियों को निजात मिल गयी है। वर्षों पुराने कोच और पावरकार के मेंटेनेंस में रेलकर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस बाबत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ आर के सिंह ने बताया कि एलएचबी रैक से लैस होने पर गरीब रथ स्पेशल अब 20 कोच के लोड से चलेगी। इसमें 18 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और दो पावरकार रहेंगे। जबकि पुराने हरे डब्बे वाली गरीब रथ स्पेशल मात्र 18 कोच के लोड से ही चलती थी। जिसमें 16 थर्ड एसी और दो प...