झांसी, फरवरी 5 -- झांसी,संवाददाता गरीब रथ एक्सप्रेस में यात्रियों के खान-पान सुविधा को लेकर आईआरसीटीसी द्वारा दी गई ट्रेन साइड वेण्डिंग के मैनेजर सहित 9 बैंडरों के खिलाफ आरपीएफ ने अवैध वेण्डिंग के तहत कार्रवाई कर दी। आरपीएफ की माने तो मैनेजर सहित सभी 9 बैंडरों के पास वेण्डिंग सम्बंधी प्रोपर दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। हालांकि आरपीएफ की कार्रवाई के बाद झांसी से चैन्नई तक यात्रियों को ट्रेन में खान-पान सुविधा नहीं मिल सकी। हजरत निजामुद्दीन से चलकर चैन्नई जा रही ट्रेन नम्बर 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने कोच में वेण्डिंग करते हुए युवक को पकड़ लिया। वेण्डिंग सम्बंधी मेडिकल व रेलवे के बैंडर अधिकार पत्र सम्बंधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आरपीएफ ने मैनेजर से पूछताछ की। मैनेजर ने बताया कि उसे 01 फरवरी से 30 अप्रैल तक ट्रेन साइ...