आरा, नवम्बर 21 -- -आरा जंक्शन से कोलकाता जाने के लिए यात्रियों की पहली पसंद बनी गरीब रथ -कल से नया नंबर और किराया लागू, औसतन 300/400 टिकटों की हो रही बुकिंग आरा, निज प्रतिनिधि। आरा से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए दानापुर रेल प्रशासन की ओर से बीते महीने 12359/60 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का आरा जंक्शन तक विस्तार दिया गया था। इसके बाद महज कुछ महीनों में यह ट्रेन आरा और आसपास के जिलों के यात्रियों को हावड़ा या कोलकाता जाने के लिए सबसे किफायती और सुविधाजनक विकल्प बन गई है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गरीब रथ एक्सप्रेस में औसतन 300 से 400 टिकटों की बुकिंग हो रही है और इस आंकड़े में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इससे रेल राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बीते बुधवार को ...