सहरसा, अक्टूबर 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित कोच में एसी कूलिंग कम होने की समस्या से यात्री परेशान रहे। वजह जी 15 कोच के ऊपरी हिस्से में काफी मात्रा में पानी जमा होना बना। जानकारी मिलते सोमवार की दोपहर ट्रेन के पहुंचते जी 15 कोच के ऊपरी हिस्से में जमा पानी को हटाते हुए अन्य मेंटेनेंस से संबंधित कार्य किए गए। इस वजह से सहरसा स्टेशन पर दोपहर 2.20 से 3 बजे तक 40 मिनट का ब्लॉक लिया गया। तय समय में कार्य पूरा हो उसके लिए स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर डिवीजन में ही ट्रेन के जी 15 कोच के ऊपरी हिस्से में पानी जमा हो जाने की समस्या बन आई थी। बता दें कि गरीब रथ एक्सप्रेस सोमवार को अमृतसर से घंटों लेट भी आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...